आगरा धर्म

25 दिसंबर को आगरा किले से निकलेगी ‘सरहिंद पंजाब’ श्रद्धांजलि यात्रा

आगरा: आगरा किले से 25 दिसंबर को ‘सरहिद पंजाब’ श्रद्धांजलि यात्रा फतेहगढ़ साहिब के लिए रवाना होगी। हिदू धर्मरक्षक सिक्खों के दसवें गुरु गोविंद सिंह और उनके चार वीर पुत्रों बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझारू सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेहसिंह के शहीदी दिवस के उपलक्ष में 28 दिसंबर को फतेहगढ़ साहिब में आयोजित कीर्तन दरबार में मत्था टेककर केंद्र सरकार से सात सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग की जाएगी।

आगरा के संजय प्लेस स्थित होटल पीएल पैलेस में रविवार यात्रा के पोस्टर का विमोचन किया गया। अभियान फाउंडेशन के अध्यक्ष रवि दुबे ने कहा कि सरहिद पंजाब यात्रा चार राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली व पंजाब के 17 शहरों व सैकड़ों गांवों से गुजरते हुए फतेहगढ़ साहिब पहुंचेगी। 25 दिसंबर को शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए यात्रा गुरुद्वारा गुरु का ताल पर मत्था टेककर गंतव्य को रवाना होगी। श्रद्धांजलि यात्रा का शहर में जगह-जगह स्वागत किया जाएगा।

आगरा बुलेट क्लब ‘सरहिद पंजाब’ की अगुवाई स्काट करते हुए करेगा। क्लब के 11 राइडर्स सुमित सिंह और दीपक शर्मा के नेतृत्व में आगरा किला से फतेहगढ़ साहिब तक यात्रा की अगुवाई स्काट के रूप में करेंगे।

इस दौरान संत बाबा प्रीतम सिंह, महंत योगेश पुरी, पूरन डावर, डा. डीवी शर्मा, सुरेंद्र सिंह, वत्सला प्रभाकर, संक्रेश शर्मा, मास्टर गुरनाम सिंह, जयराम दास, महेश मंघरानी, धन कुमार जैन, बंटी ग्रोवर, ठाकुर राजवीर सिंह, गिरधारी लाल भगत्यानी, भूपेंद्र ठाकुर, ठाकुर सुग्रीव सिंह, जेपी धर्माणी, नितेश अग्रवाल, नरेश पारस, रवि उपाध्याय, केशव अग्रवाल, अरुण पाठक आदि मौजूद रहे।