पटना: लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने अनोखे अंदाज के जाने जाते है। कभी वो कृष्ण भक्त के रूप में नजर आते है, तो कभी भगवान शिव का तांडव करते नजर आते है। लेकिन अब तेज प्रताप बिजनेसमैन बन गए है। तेज प्रताप ने एलआर अगरबत्ती के नाम से अगरबत्ती का कारोबार शुरू किया है। अब एलआर अगरबत्ती यानी लालू-राबड़ी अगरबत्ती की खुशबू अब चारों तरफ फैलेगी।
तेज प्रताप सिंह ने पटना और दानापुर के पास लालू खटाल यानि लालू गौशाला में इसका शोरूम बनाया गया है। इसी में अगरबत्तियाँ बनती हैं और शोरूम से बेची जाती हैं। अगरबत्ती में एलआर ब्रांड का मतलब ‘लॉन्गेस्ट एंड रिचेस्ट’ बताया जाता है, लेकिन तेज प्रताप के करीबी इसे लालू-राबड़ी ब्रांड बताते हैं।
ये अगरबत्ती भी काफी खास है, क्योंकि इन्हें मंदिरों में देवी- देवताओं पर चढ़ाए गए फूलों को इकट्ठा करके बनाई जाती हैं। तेज प्रताप यादव के इस शोरूम में काम करने वाले कर्मचारियों की ओर से दावा किया गया है कि इसमें किसी तरह का केमिकल नहीं मिलाया जाता है। इसकी स्टिक बांस की बजाय नारियल के पत्तों से निकाली तीलियों से तैयार की जाती हैं।
इन अगरबत्तियों के नामों पर भी तेज प्रताप यादव की कृष्ण भक्ति की झलक साफ दिखाई देती है। अगरबत्ती में सभी कृष्ण के आसपास वाले नाम हैं। जैसे कि कृष्ण लीला अगरबत्ती, बरसाना, सेवा कुंज, विष्णु प्रिया, निधिवन, वृंदा तुलसी, पारिजात आदि। एलआर राधा कृष्णा अगरबत्ती शोरूम में अगरबत्ती के अलावा धूप बत्ती, परफ्यूम, रुद्राक्ष आदि कई चीजें हैं।
पटना में अगरबत्ती के व्यापार में मिली सफलता को देखते हुए अब तेज प्रताप विदेशों में भी अगरबत्ती का शोरूम खोलने जा रहे है। तेज प्रताप ने इंग्लैंड और सिंगापुर में अगरबत्ती का शोरूम खोलने का फैसला किया है।