आगरा (रोमा): दिल्ली के बाबा का ढाबा के बाद अब आगरा के कांजीबड़े वाले बाबा खासे चर्चाओं में हैं। उनका एक वीडियो ट्वीटर पर खूब ट्रेंड हो रहा है। रेहड़ी पर कांजीबड़े बेचते 90 वर्षीय बाबा का वीडियो फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर सहित हजारों ने लोगों ने ट्विटर पर साझा किया है। सभी ने आगरा के कांजीबड़े वाले बाबा की मदद के लिए लोगों से मदद की है।
90 साल के नारायण सिंह कमला नगर की प्रोफेसर कॉलोनी में रेहड़ी पर कांजीबड़े, दही बड़े और मोंठ बेचते हैं। वह परिवार का भरण पोषण करने के लिए वर्ष 1980 से कांजीबड़े की रेहड़ी लगा रहे हैं। उनके परिवार में दो बेटे थे। बड़े बेटे की मौत हो गई है और छोटा बेटा पेंटर का काम करता है। वह कांजीबड़े 20 रुपये, दही बड़े 25 रुपये और मोंठ 20 रुपये प्रति प्लेट के हिसाब से बिक्री करते हैं। लेकिन लॉकडाउन से पहले दिन में 500 रुपये तक की बिक्री हो जाती थी, लेकिन अब बमुश्किल दिन में सौ या दो सौ रुपये ही कमा पाते हैं।
आगरा की रहने वाली छात्रा धनिष्ठा ने कांजीबड़े बेचते नारायण सिंह का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि कांजीबड़े वाले बाबा का स्टॉल इच्छा बेकरी के पास, प्रोफेसर कॉलोनी, कमला नगर में है। आप लोग भी यहां आएं, खाएं और उनकी मदद करें, जितना आप कर सकते हैं। बाबा को हर रोज शाम 5:30 बजे से यहां रेहड़ी लगाते हैं।
कांजीबड़े वाले बाबा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया। फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी कांजीबड़े वाले बाबा का वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए लोगों से उनकी मदद करने की अपील की। स्वरा भास्कर ने लिखा कि एक और #BabaKaDhaba! आगरा वालों आगे बढ़ो… और कर दिखाओ।