आगरा उत्तर प्रदेश देश दुनिया

श्रमिकों को मुख्यधारा से जोड़ रही सरकार की ई-श्रम कार्ड योजना

आगरा: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के श्रमिकों का जीवन स्तर सुधारने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इन प्रयासों में सरकार की ई-श्रम कार्ड योजना बेहद महत्वपूर्ण साबित हो रही है। आगरा मंडल में संगठित व असंगठित क्षेत्र के करीब 45 लाख 70 हजार 501 श्रमिक ई-श्रम कार्ड के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। वहीं, आगरा मंडल में 10 लाख 12 हजार 31 निर्माण श्रमिकों का भी पंजीकरण हो चुका है, जो श्रम विभाग के लक्ष्य से 25 प्रतिशत अधिक है।

आगरा मंडल के उप श्रमायुक्त दीप्तिमान भट्ट ने बताया कि विभाग प्राथमिकता से आयुष्मान गोल्ड कार्ड बनवा रहा है। ई-श्रम कार्ड धारक और निर्माण श्रमिकों को इसका लाभ मिलेगा। कार्ड धारक मुख्यमंत्री जन आरोग्य बीमा योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनवाकर पांच लाख तक का नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ ले सकते है। अब तक आगरा मंडल में 20 हजार 198 निर्माण श्रमिकों को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल चुका है। इसके साथ ही दुर्घटना में मृत्यु होने पर प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना अंतर्गत आश्रित को दो लाख की सहायता राशि दी जाएगी। इन्हें जनसेवा व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रोजगार सेवकों व आरोग्य मित्र द्वारा बनवाया जा सकता है।

उप श्रमायुक्त ने बताया कि कारखानों व वाणिज्यिक संस्थानों में कार्यरत श्रमिकों के लिए विभाग में आठ योजनाएं संचालित हैं। ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना में पंजीकृत श्रमिक की दो बेटियों की शादी में 51 हजार की सहायता राशि, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम श्रमिक प्राविधिक शिक्षा सहायता योजना व गणेश शंकर विद्यार्थी श्रमिक पुरस्कार राशि योजना में श्रमिकों के बच्चों को आर्थिक सहायता, दत्तोपंत ठेंगड़ी मृतक आर्थिक सहायता योजना में मृतक श्रमिक की विधवा को एक लाख की आर्थिक सहायता, राजा हरिशचंद्र मृतक श्रमिक अंत्येष्टि सहायता योजना में अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपये, चेतन चौहान श्रमिक क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना में खेलों में चयन पर आर्थिक सहायता और श्रवण कुमार श्रमिक परिवार तीर्थ यात्रा योजना में तीर्थयात्रा के लिए 12 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।

वहीं, उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित पुत्री विवाह अनुदान योजना, निर्माण कामगार अन्त्येष्टि सहायता योजना, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, निर्माण कामगार मृत्यु, विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के अंतर्गत 1266 लाभार्थियों को 4 करोड़ 67 लाख 99 हजार 499 रुपये की धनराशि का लाभ मिला है।