आगरा: एफमेक द्वारा आयोजित होने वाला इंटरनेशनल लेदर, फुटवियर कॉम्पोनेंट एवं टेक्नोलॉजी फेयर ‘मीट एट आगरा-2022′ का 14वां संस्करण7 अक्टूबर से आगरा ट्रेड सेंटर में शुरू होगा। इस फेयर का विधिवत उद्घाटन केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल करेंगे। इस तीन दिवसीय फेयर में 45 देशों के 250 कम्पनियां शामिल हो रही हैं।
एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने बताया कि कोरोना काल में जूता कारोबारी रफ्तार में भले ही कमी रही है, लेकिन तकनीकी विकास अपनी रफ्तार से आगे बढ़ा है। नई तकनीक के साथ फुटवियर ट्रेड में नए ट्रेंड का आगाज हुआ है। खास बात यह है कि आगरा जहां स्पोर्ट्स शूज के प्रोडक्शन में अपनी भागीदारी शून्य रखता था। अब इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ चुका है।
पूरन डावर ने बताया कि कई जूता निर्यातकों ने स्पोर्ट्स शूज बनाने के लिए तकनीकी रूप से स्वयं को विकसित किया है। अब कई फैक्ट्रियों में स्पोर्ट्स शूज का उत्पादन हो रहा है। अब हम कह सकते हैं कि आगरा की जूता इंडस्ट्री अब सिर्फ चमड़े पर निर्भर नहीं रहेगी। मीट एट आगरा के साथ आत्मनिर्भर भारत और कम्पोनेंट के आयात में कमी के साथ लेदर निर्यात को हर तीन साल में दोगुना करने का लक्ष्य बनाया गया है।
फेयर के दूसरे दिन 8 अक्टूबर को तकनीकी सत्र आयोजित होगा। जिसमें भारत व दुनिया के अन्य देशों से आए इंडस्ट्री के दिग्गज अपने अनुभव साझा करेंगे। वहीं कॉलेजों के छात्रों को इंडस्ट्री एक्स्पोजर भी मिलेगा, जिससे युवाओं में उद्यमिता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। आगरा ट्रेड सेंटर पर आयोजित हो रहा तीन दिवसीय फेयर 9 अक्टूबर तक चलेगा।