आगरा क्राइम

आईटी कंपनी के निदेशक लापता, स्कूटर और मोबाइल मिले, पुलिस तलाश में जुटी

आगरा: थाना न्यू आगरा के खंदारी स्थित गुलमोहर वाटिका के फ्लैट से आईटी सॉल्यूशन कंपनी के निदेशक रविनेश प्रताप सिंह लापता हो गए। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी उनका पता नहीं चल सका है। रविनेश का मोबाइल फ्लैट में रखा मिला, जबकि स्कूटर पार्किंग में खड़ा हुआ था। रविनेश के पिता ने थाना न्यू आगरा में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।

तहेरे भाई नरेंद्र जादौन ने बताया कि खंदारी के केंद्रीय हिंदी संस्थान मार्ग पर स्थित गुलमोहर वाटिका के एक फ्लैट में रविनेश प्रताप सिंह किराये पर रहते हैं। रविनेश ने चार साल पहले अपने दो दोस्तों जितेंद्र और विनोद के साथ साझीदारी में टीआरपीएस आईटी सॉल्यूशन ग्रुप के नाम से कंपनी बनाई थी। कंपनी का कार्यालय फ्लैट में ही बना रखा था। रविनेश वेब डिजाइनिंग और साफ्टवेयर डेवलपमेंट का काम करते हैं।

लेकिन रविनेश से सोमवार शाम तकरीबन चार बजे तक परिवार के लोगों की मोबाइल पर बात हुई थी। शाम को तकरीबन पांच बजे फिर से कॉल किया तो रिसीव नहीं हुआ। इस पर पिता ने सिकंदरा में असोपा अस्पताल के पास रहने वाले रिश्तेदार के बेटे ललित को फ्लैट पर भेजा। अपार्टमेंट में भूतल पर रविनेश का स्कूटर खड़ा हुआ था। फ्लैट में ताला लगा था। इस पर साझीदारों को बुलाया। उनसे दूसरी चाबी से फ्लैट खोला। आफिस में रविनेश का मोबाइल फर्श पर पड़ा मिला। अनहोनी की आशंका पर देर रात पुलिस को सूचना दी। 

पुलिस रविनेश की तलाश मे जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। इस दौरान फ्लैट पर कौन- कौन आया? इसकी भी जानकारी की जा रही है। इसके साथ ही रविनेश की कॉल डिटेल भी निकलवाई जा रही है। वहीं फ्लैट में एक कागज पर लिखा नोट मिला है, जिसमें कई लोगों के नाम है। यह भी लिखा है कि यह रुपयों के लिए तगादा कर रहे थे। किसी तरह की घटना होने पर यह लोग जिम्मेदार होंगे। इस बारे में परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि रविनेश ने कंपनी खोलने के लिए कर्ज लिया था। इसलिए लोग रकम मांग रहे थे।