उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद

टूंडला सब्जी मंडी में आग लगने से हुआ लाखों को नुकसान, भीषण अग्निकांड करीब 60 दुकानें जलकर हुई राख

फिरोजाबाद: टूंडला सब्जी मंडी में बुधवार की देररात भीषण आग लग गई। आग से करीब 60 दुकानें जलकर राख हो गईं और दो मवेशियों की भी मौत हो गईं। आग की चपेट में आने से एक ऑटो रिक्शा भी जल गया। आग लगने से मंडी में लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस आग के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। 

टूंडला स्टेशन रोड पर स्थित सब्जी मंडी में बुधवार देररात करीब दो बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया। आग देख मंडी के पास रहने वाले लोगों ने शोर मच दिया। इसको देख लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आग की सूचना फायरब्रिगेड को दी। 

आग से सब्जी मंडी की करीब 60 दुकानें जलकर हुई राख

फायरब्रिगेड की गाड़िया जब तक सब्जी मंडी पहुंची, तब तक आग ने पूरी मंडी को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से सब्जी मंडी की करीब 60 दुकाने जलकर राख हो गई। आग बुझाने के लिए टूंडला के अलावा फिरोजाबाद, आगरा, शिकोहाबाद से भी फायरब्रिदेड की गाड़ियों को बुलाया गया। तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।

दो मवेशियों की हुई मौत, एक ऑटो भी जला

प्रत्यक्षदर्शी वकील ने बताया कि एक दुकान के बाहर दो बकरियां बंधी थी, वो भी आग में जलकर मर गईं। इसके अलावा मंडी में खड़ा एक टेम्पो भी जल गया। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि दिपावली के त्योहार को देखते हुए आलू-प्याज सहित अन्य सब्जियां का स्टॉक कर रखा था। त्योहार से पहले हुए इस भारी नुकसान ने हमें बर्बाद कर दिया। वहीं फायरब्रिगेड की गाड़ियों के देरी से पहुंचने को लेकर भी सब्जी विक्रेताओं में रोष व्याप्त है। वहीं अभी तक पुलिस को आग लगने के कारणों का पता नही चल सका है, पुलिस जांच में जुटी है।