मथुरा

यमुना एक्सप्रेस-वे पर दौड़ती वोल्वो बस अनियंत्रित होकर पलटी, दर्जनभर लोग घायल

मथुरा: दिल्ली से औरेया जा रही एक वोल्वो बस बुधवार रात यमुना एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। हादसे का कारण बस का टायर फटना बताया जा रहा है।

बस का टायर फटने से हुआ हादसा

दिल्ली से सवारियां लेकर औरैया जा रही वोल्वो बस रात तकरीबन दो बजे थाना महावन क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 113 के नजदीक टायर फटने से अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर में टकराने के बाद पलट गई। बस पलटते ही बस में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एक्सप्रेस-वे के कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच गए और घायलों को बस से बाहर निकालने का प्रयास शुरु कर दिया। इस हादसे में करीब दर्जनभर लोग घायल हो गए। पुलिस सभी घायलों को इलाज के लिए मथुरा के जिला अस्पताल भर्ती कराया।

हादसे में दर्जनभर यात्री हुए घायल, अस्पताल में भर्ती

इस हादसे में एटा के सकीट निवासी महबूब, औरैया निवासी सतीश, शहनवाज और हुसैन, कानपुर घाटमपुर निवासी रोहित और राज तिवारी, महोबा निवासी श्याम करन समेत करीब 12 यात्री घायल हुए हैं।