मथुरा

शहीद की बेटी का जन्मदिन मनाने केक- गिफ्ट लेकर पहुंची पुलिस, खाकी का ये रुप देखकर सभी ने यूपी पुलिस का किया धन्यवाद

मथुरा: कोरोना काल के इस मुश्किल समय में भी यूपी पुलिस खाकी के फर्ज के साथ-साथ अपने कार्यों से आम लोगों में भी खुशियां बिखेर रही है। मथुरा से खाकी की ऐसी ही दिल छू लेने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। पुलिस ने सेना के शहीद जवान बबलू सिंह की बेटी का जन्मदिन खास अंदाज में मनाया। गिफ्ट और केक लेकर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शहीद की बेटी को उसके आठवें जन्मदिन की बधाई दी तो मासूम का चेहरा खुशी खिल उठा। 

दरअसल मथुरा के बालाजी पुरम निवासी सेना के जवान बबलू सिंह 30 जुलाई 2016 को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम गरिमा है। शहीद की बेटी उस वक्त चार वर्ष की थी। 18 जुलाई को शहीद बबलू सिंह की गरिमा का आठवां जन्मदिन था। मथुरा पुलिस ने उसके जन्मदिन को खास अंदाज में मनाकर यादगार बना दिया। डायल 112 के पुलिसकर्मी गिफ्ट और केक लेकर अपनी गाड़ी से अचानक शहीद बबलू सिंह के घर पहुंच गए। घर के पास गाड़ी रुकते ही सायरन की जगह  हैप्पी बर्थडे टू यू…बजने लगा। यह सुनकर गरिमा और उसके परिवारवाले बाहर आ गए। 

पुलिसकर्मियों ने गिफ्ट देकर मासूम गरिमा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी तो उसका चेहरा खुशी से खिल उठा। परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पुलिसकर्मियों ने केक काटकर शहीद बबलू की बेटी का जन्मदिन मनाया। वहां मौजूद सभी लोग खुशी से झूम उठे। खाकी का यह रूप देखकर सभी ने यूपी पुलिस को धन्यवाद कहा।