आगरा उत्तर प्रदेश खेल

बैडमिंटन खेलते नजर आए योगी के मंत्री

आगरा: बैडमिंटन एसोसिएशन आगरा द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश ईस्ट जोन सिलेक्शन बैडमिंटन टूर्नामेंट में योगी के मंत्री बैडमिंटन खेलते नजर आए। मंत्री जी को बैडमिंटन खेलता देख स्टेडियम में मौजूद लोग देखते ही रह गए। दरअसल आगरा में आयोजित टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने शिरकत की। जहां खिलाड़ियों के परिचय के बाद आयोजकों के अनुरोध पर उन्होंने एक फ्रेंडली मैच भी खेला। बैडमिंटन कोर्ट में मौजूद अतिथियों और खिलाड़ियों ने भी उनकी इस खेल प्रेम की सराहना की।

आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित उत्तर प्रदेश ईस्ट जोन सिलेक्शन बैडमिंटन टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मंत्री असीम अरूण ने कहा कि इस प्रतियोगिता में 700 से अधिक खिलाड़ियों ने शिरकत की है. इस तरह के आयोजन खिलाड़ियों के लिए मील के पत्थर साबित होंगे. इस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की टीम का भी सिलेक्शन होना है. मुझे उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट से निकलकर खिलाड़ी देश और दुनिया में भारत का नाम रोशन करेंगे. इस खेल की लोकप्रियता का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि इस खेल को बड़े- बूढ़े, बच्चे और जवान सभी खेलते हैं. आने वाले समय में इस खेल की लोकप्रियता और बढ़ेगी और खिलाड़ियों को भी अच्छा मौका मिल सकेगा.