आगरा (बृज भूषण): श्री गिर्राज जी महाराज का भव्य दरबार महा छप्पन भोग के साथ विभिन्न फल और फूलों से सजाया जाएगा। श्री राधा रानी सेवा मंडल द्वारा दसवें महा छप्पन भोग, फूल बंगला एवं 13वें भंडारे का आयोजन 13-14 दिसम्बर को गोवर्धन में श्री लक्ष्मी नारायण जी मंदिर दान घाटी के सामने किया जाएगा।
बल्केश्वर स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर में कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया। 13 दिसम्बर को गोवर्धन में श्री गिर्राज जी महाराज का सैंकड़ों लीटर दूध और परिक्रमा मार्ग में पड़ने वाले सभी कुंडों के जल से गोविन्दाभिषेक गोपाल सहस्त्रानाम पाठ किया जाएगा। सभी भक्त सप्त कोसीय परिक्रमा संर्कीतन मंडली के साथ दुग्धधार व पुष्प वर्षा के साथ पैदल परिक्रमा लगाएंगे। शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। जिसमें गिर्राज महाराज और राधारानी की झांकिया भी पेश की जाएगी। जिससे भक्त प्रभु गिर्राज और राधारानी की भक्ति में रमे रहे।
श्री राधारानी सेवा मंडल के संस्थापक गोविंद शरण शर्मा ने बताया कि संस्था की ओर से हर वर्ष इस पदयात्रा का आयोजन किया जाता है। जिसमें आगरा से हर वर्ष सैकड़ों लोग शामिल होते है। संस्था से जुड़े अविनाश राणा ने बताया कि 14 दिसम्बर को साधु- संतों की सेवा, श्री गिर्राज जी महाराज के भव्य अलौकिक फल-फूल बंग्ला, छप्पन भोग और भंडारे का आयोजन किया जाएगा।